काजोल-अजय ने ठुकरा दी थी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर रही थी ब्लॉकबस्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

अजय और काजोल ने जिस फिल्म को ठुकराया था वो शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म वीर जारा है

Image Source: youtube

इस फिल्म ने दुनियाभर में 105 करोड़ की कमाई की थी

Image Source: imdb

फिल्म में जारा हयात के रोल के लिए काजोल को पहले चुना गया था

Image Source: kajol

यश चोपड़ा काजोल और शाहरुख की जोडी एक बार फिर स्क्रिन पर लाना चाहते थे

Image Source: imdb

इससे पहले दोनों की जोड़ी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' में खूब पसंद की गई थी

Image Source: imdb

बिजी शेड्यूल की वजह से काजोल ने ये ऑफर ठुकरा दिया था

अजय देवगन जारा के मंगेतर के किरदार के लिए मेकर्स की फर्स्ट चॉइस थे

लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था क्योकि वो शाहरु खान के साथ गेस्ट रोल नहीं करना चाहते थे

Image Source: ajaydevgn

बता दे बाद में ये रोल मनोज बाजपेयी को मिल गया था

Image Source: bajpayee.manoj