इन पांच वजहों से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा सकती है सलमान खान की सिकंदर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

सलमान ईद पर फैंस को ईदी देने के लिए तैयार हैं

Image Source: insta-beingsalmankhan

उनकी फिल्म सिकंदर अगले महीने ईद पर दस्तक देने जा रही है

Image Source: IMDb

सलमान की फिल्म का हर फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है

Image Source: insta-beinghumanclothing

बताया जा रहा है सिकंदर 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है

Image Source: IMDb

पहली वजह ये कि सलमान हर साल ईद पर फिल्म लाते हैं काफी टाइम से फिल्म नही लाए हैं जिसका फैंस में काफी क्रेज है

Image Source: insta-beingsalmankhan

दूसरी बात सलमान की पॉपुलेरिटी दुनियाभर में है जिससे फिल्म को जबरदस्त प्यार मिल सकता है

Image Source: insta-beingsalmankhan

तीसरी वजह हैं फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस इन्होंने आमिर की हिट फिल्म गजनी दी है

Image Source: insta-beingsalmankhan

ओवरसीज मार्केट में उनकी मूवीज की अच्छी पकड़ है

Image Source: insta-beingsalmankhan

फिल्म में रश्मिका मंदाना को लकी चार्म माना जा रहा है वे पुष्पा 2, छावा जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं

Image Source: IMDb