रामायण की सीता की शादी में बिन बुलाया मेहमान था ये सुपरस्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की 'रामायण' में माता सीता का रोल प्ले किया था

Image Source: IMDb

इसके बाद से ही उन्हें हर घर में पहचान मिली, लेकिन वो सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं थीं

Image Source: IMDb

बल्कि उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ कई फिल्मों में भी काम किया था

Image Source: pinnaclecelebs

जिनमें से एक सुपरस्टार ऐसा भी था जो उनकी शादी में बिना बुलाए पहुंच गया था

Image Source: IMDb

दरअसल, वो सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि राजेश खन्ना थे

Image Source: IMDb

दीपिका और राजेश खन्ना ने साथ में काम तो किया था, लेकिन दोनों के बीच कोई खास बातचीत नहीं थी

Image Source: pinnaclecelebs

जिसकी वजह से दीपिका ने उन्हें अपनी शादी में नहीं बुलाया था

Image Source: pinnaclecelebs

वहीं एक इंटरव्यू में दीपिका ने इस बात का खुलासा किया था

Image Source: IMDb

दीपिका उनको शादी में देख शॉक्ड हो गई थी क्योंकि उन्हें सुपरस्टार के आने की उम्मीद नहीं थी

Image Source: IMDb