इस एक्ट्रेस को इंडिया में स्विमवियर पहनने से लगता है डर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aslisona

सोनाक्षी सिन्हा ने हॉटरफ्लाई को एक इंटरव्यू दिया था

Image Source: aslisona

जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ सवालों का जवाब दिया था

Image Source: aslisona

बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया की क्या कभी स्विमवियर पहनने पर कॉन्शियस फील किया है

Image Source: aslisona

इसका जवाब में सोनाक्षी ने कहा हमेशा फील किया है और मैं भारत में स्विमवियर पहनना पसंद नहीं करती हूं

Image Source: aslisona

उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कब कहां से आकर कोई मेरी तस्वीरें खीच ले

Image Source: aslisona

सोनाक्षी ने कहा फिर ये मेरी प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं

Image Source: aslisona

उन्होंने कहा मैं भारत से बाहर जब होती हूं तभी ही स्विमिंग करती हूं और खूब एंजॉय करती हूं

Image Source: aslisona

सोनाक्षी ने अपनी फिटनेस पर भी बात की थी

Image Source: aslisona

उन्होंने कहा जब मैं 18 साल की थी और कॉलेज में पड़ रही थी , तब मैंने पहली बार जिम जाना शुरू किया था

Image Source: aslisona