कहीं आप क्रेजी को फ्लॉप तो नहीं समझ रहे? सुपरहिट हो चुकी है फिल्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सोहम शाह अपनी नई फिल्म क्रेजी के चलते काफी चर्चा में है

Image Source: @shah_sohum

शुरूआत में फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया

Image Source: @shah_sohum

लेकिन अब फिल्म के आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं

Image Source: imdb

mensxp के मुताबिक फिल्म को सिर्फ 15-18 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है

Image Source: @shah_sohum

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने नॉन थिएट्रिकल राइट्स से 15 करोड़ पहले ही कमा लिए है

Image Source: imdb

फिल्म अब तक करीब 11 करोड़ रुपये कमा चुकी है

Image Source: @shah_sohum

खास बात ये है कि ये आंकड़े लगातार बदल रहे हैं

Image Source: @shah_sohum

अगर हम इन आंकड़ों को जोड़े तो फिल्म बजट का 150 प्रतिशत वसूल चुकी है

Image Source: @shah_sohum

बता दें की फिल्म रिव्यू के बाद इसके क्लाइमैक्स में कुछ चेंजेस किए गए हैं

Image Source: @shah_sohum