'इसलिए मैं बहुत इंपॉर्टेंट हो गया', राजेश खन्ना के साथ काम करने के बाद सुपरस्टार बने अमिताभ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

आज बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के स्टारडम से हर कोई वाकिफ है

Image Source: @amitabhbachchan

एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ ने फिल्म आनंद का कुछ किस्सा शेयर किया

Image Source: @manavmanglani

जिसमें उन्होंने राजेश खन्ना के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को बताया

Image Source: imdb

मूवी पत्रिका को अमिताभ ने बताया फिल्म आनंद में राजेश खन्ना के साथ काम करना सपने जैसा था

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने इनवाइट किया था

Image Source: imdb

अमिताभ ने बताया लोग मेरे पास आते और मुझसे पूछते कि राजेश कैसा दिखता है वो क्या करता है

Image Source: imdb

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मैं बहुत इंपोर्टेंट हो गया उसके लिए धन्यवाद

Image Source: imdb

मेरे मन में हमेशा काका के लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है

Image Source: imdb

बिग बी ने कहा कि वो काफी हद तक काका के साथ काम करने के कारण फेमस हुए

Image Source: imdb