50 साल बाद इतिहास दोहराने वाली फिल्म बनेगी क्रेजी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

तुम्बाड़ वाले सोहम शाह की फिल्म क्रेजी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है

Image Source: @shah_sohum

सोहम शाह की फिल्म उसी राह पर चल रही है जिस राह पर फिल्म शोले चली थी

Image Source: imdb

50 साल पहले आई फिल्म शोले शुरूआत में मूवी के रिव्यू उतने अच्छे नहीं थे

Image Source: imdb

कुछ हफ्तों तक फिल्म सिनेमाघर में ठप रही

Image Source: imdb

लेकिन बीतते दिन के साथ फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला

Image Source: imdb

जिससे फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में शामिल हो गई

Image Source: imdb

वैसे ही सोहम की फिल्म क्रेजी को उतना खास स्टार्ट नहीं मिला लेकिन अब इस फिल्म को भी

Image Source: imdb

पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला है जिससे इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है

Image Source: @shah_sohum

फिल्म की अब तक की कमाई करीब 10 करोड़ हो चुकी है और ये आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं

Image Source: @shah_sohum