प्रतीक बब्बर का खुलासा-मेरी ड्रग्स की लत ने मेरी नानी को मार दिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @_prat

प्रतीक बब्बर 12 साल की उम्र में ही ड्रग्स के आदी हो गए थे

Image Source: @_prat

इससे छुटकारा दिलाने के लिए उन्हें दो बार रिहैब सेंटर में भेजा गया था

Image Source: @_prat

ड्रग्स के आदी होने की वजह वो अपने अंदर के गुस्से को बताते हैं

Image Source: @_prat

ये गुस्सा अपनी मां से न मिल पाने के दुख और पिता से बढ़ती दूरी के कारण था

Image Source: @_prat

प्रतीक बब्बर ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं मरने की कगार पर था, ड्रग्स अडिक्शन ने मुझे लगभग मार दिया था

Image Source: @_prat

मेरी नानी, जो मेरी मां जैसी थीं, की इसी चिंता में मौत हो गई कि में एक ड्रग अडिक्टेड हूं

Image Source: @_prat

उनकी मौत से मुझे गहरा सदमा लगा, मेरी नानी और नाना, दोनों ने मुझे बचपन से ही पाला था

Image Source: @_prat

आज मेरे दोस्त हैं, मेरे पिता हैं, मेरे भाई हैं लेकिन वो दोनों नहीं हैं

Image Source: @_prat

मैंने अपने आप से वादा किया है, उनके लिए मैं मरते दम तक कभी ड्रग्स को हाथ नहीं लगाऊंगा

Image Source: @_prat