कपड़े बदलते वक्त डायरेक्टर ने की गंदी हरकत, एक्ट्रेस का खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shalpz

फिल्म अर्जुन रेड्डी से डेब्यू कर चुकी एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने एक बड़ा खुलासा किया है

Image Source: shalzp

शालिनी पांडे ने हाल ही में सीरीज डब्बा कार्टेल में काम किया है

Image Source: imdb

इसके प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस को कई बार इवेंट्स में भी देखा गया है

Image Source: shalzp

इसी के साथ शालिनी ने साउथ की एक फिल्म के डायरेक्टर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है

Image Source: shalzp

उन्होंने बताया कि एक बार शूटिंग के बाद वो वैन में अपने कपड़े चेंज कर रही थीं

Image Source: shalzp

फिर अचानक से डायरेक्टर बिना उनकी परमिशन के अंदर घुस आए थे

Image Source: shalzp

डायरेक्टर की इस हरकत के बाद शालिनी को गुस्सा आया और वो जोर से चिल्लाने लगीं

Image Source: shalzp

जिसके तुरंत बाद डायरेक्टर वहां से चला गया था

Image Source: shalzp

इस घटना से शालिनी काफी गुस्से और डर में थीं

Image Source: shalzp

हालांकि इसके बाद भी उन्हें किसी का समर्थन नहीं मिला

Image Source: shalzp