रिलीज से पहले सिकंदर पर हुई पैसों की बारिश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @beingsalmankhan

सलमान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर यानी 30 मार्च को दस्तक दे रही है

Image Source: @Manav Manglani

अब एक्टर की फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग मंगलवार से शुरू हो चुकी है

Image Source: @beingsalmankhan

इसने महज 24 घंटे में ओपनिंग डे के लिए 76,288 टिकटों की प्री सेल्स बुकिंग कर ली है

Image Source: @beingsalmankhan

अनुमान है कि सिकंदर ओपनिंग डे पर देश में 60+ करोड़ रुपये की बंपर शुरुआत कर सकती है

Image Source: @beingsalmankhan

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में 24 घंटे में 11 लख रुपए से अधिक की एडवांस बुकिंग हुई है

Image Source: @beingsalmankhan

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में बुधवार दोपहर तक 9475 शोज के लिए एडवांस बुकिंग हुई है

Image Source: @beingsalmankhan

सिकंदर ने 24 घंटे में एडवांस बुकिंग और रिजर्व सीटों से 6.61 करोड़ की कमाई कर ली है

Image Source: @beingsalmankhan

एडवांस बुकिंग में पहले नंबर पर दिल्ली एनसीआर है और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नंबर आता है

Image Source: @beingsalmankhan

तीसरे नंबर की बात करें तो राजस्थान है वहीं चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल जबकि पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश है

Image Source: @beingsalmankhan