दो बच्चों के बाप संग लिवइन में रहकर इस एक्ट्रेस ने मचा दी थी सनसनी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

स्मिता पाटिल का नाम बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शामिल है

Image Source: @smita.sharmila

स्मिता पाटिल 70 के दशक की सबसे सक्सेसफूल एक्ट्रेसेस में से थीं

Image Source: imdb

अपने काम के अलावा स्मिता पाटिल राज बब्बर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं

Image Source: imdb

राज बब्बर और स्मिता पाटिल पहली बार एक दूसरे से भीगी पलके के सेट पर मिले थे

Image Source: imdb

शूटिंग के दौरान हुई मुलाकात धीरे धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई

Image Source: imdb

बता दें कि राज बब्बर पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों को पिता थे

Image Source: imdb

राज बब्बर अपनी पहली पत्नी के छोड़ कर स्मिता के साथ लिव इन में रहने लगे

Image Source: imdb

उस दौर में दोनों के रिश्ते की खूब आलोचना हुई थी

Image Source: imdb

हालांकि बाद में स्मिता और राज ने शादी कर ली

Image Source: imdb