ईद पर सलमान खान की सिकंदर करेगी बंपर कमाई, जानें मंडे का कलेक्शन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @youtubegrab

सिकंदर 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है

Image Source: @youtubegrab

पहले दिन कमाई के मामले में सिकंदर उम्मीद पर खड़ी नहीं उतर पाई

Image Source: @youtubegrab

लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि ईद के दिन सिकंर बंपर कमाई करेगी

Image Source: @youtubegrab

ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट ने सिकंदर की दूसरे दिन की कमाई का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है

Image Source: @youtubegrab

गैटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर के ओनर मनोज देसाई ने बताया कि ईद के लिए एडवांस बुकिंग हुई है

Image Source: @youtubegrab

ऐसे में उम्मीद है कि दूसरे दिन सिकंदर 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी

Image Source: @youtubegrab

ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन का कहना है कि हम ईद के दिन सिकंदर से 40 करोड़ कमाई की उम्मीद कर रहे हैं

Image Source: @youtubegrab

फिल्म ने पहले दिन 30.6 करोड़ की कमाई की है

Image Source: @youtubegrab

सलमान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल नजर आ रही हैं

Image Source: @youtubegrab