सलमान ने कंगना रनौत पर साधा निशाना? बोले- कोई सेल्फ मेड नहीं!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @salmankhanfanclub

इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में लगे हुए हैं

Image Source: @salmankhanfanclub

प्रमोशन के दौरान सलमान इस बार नेपोटिज्म के बारे में बात करते दिखे

Image Source: @salmankhanfanclub

दरअसल, सलमान से एक पत्रकार ने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा

Image Source: @salmankhanfanclub

लेकिन सलमान ने रवीना को कंगना रनौत सुन लिया और पूछा, 'कंगना की बेटी आ रही है?'

Image Source: @salmankhanfanclub

सलमान ने कहा, 'अब कंगना की बेटी आएगी तो फिल्में करेगी या पॉलिटिक्स जॉइन करेगी?

Image Source: @salmankhanfanclub

तो उनको भी..। मतलब बेटा हो या बेटी, उसे कुछ और करना होगा

Image Source: @salmankhanfanclub

सलमान बोले, 'इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपने दम पर नहीं बना है, मैं इस पर विश्वास नहीं करता

Image Source: @salmankhanfanclub

यह सब टीम वर्क है, अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते, तो मैं वहां खेती कर रहा होता

Image Source: @salmankhanfanclub

अब, मैं उनका बेटा हूं। मैं या तो वापस जा सकता हूं या यहां मुंबई में रह सकता हूं

Image Source: @salmankhanfanclub

लोग इन सबके लिए नए-नए शब्द लाते हैं, जैसे कि आप सभी बहुत इस्तेमाल करते हैं - नेपोटिजम, मुझे यह पसंद है

Image Source: @salmankhanfanclub