निकाह के बाद पहली ईद सेलिब्रेट करेंगे ये कपल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-aslisona

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल ईद का त्योहार मनाया जाता है

Image Source: iamsrk

वहीं फिल्म जगत के ये कलाकार निकाह के बाद अपनी पहली ईद मनाने जा रहे हैं

Image Source: insta-mehzabeen_faruqui

9 फरवरी को साहिल खान ने 26 साल छोटी मिलेना एलेक्जेंड्रा से निकाह किया था उनकी ये पहली ईद होगी

Image Source: insta-sahilkhan

सनम तेरी कसम एक्ट्रेस मावरा होकेन भी अमीर गिलानी के साथ पहली बार ईद मनांएगी

Image Source: insta-mawrellous

21 फरवरी को नरगिस फाखरी और टोनी बेग ने शादी की थी दोनों अपनी पहली ईद की खुशियां बाटेंगे

Image Source: insta-nargisfakhri

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने भी 24 जून को शादी की थी

Image Source: insta-aslisona

शादी के बाद कपल फर्स्ट ईद मनाने के लिए एक्साइटेड हैं

Image Source: insta-aslisona

वहीं कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी और महजबीन की भी पहली ईद होने जा रही है

Image Source: insta-munawar.faruqui

बता दें मुनव्वर अपनी बेगम महजबीन के साथ उमराह पर गए हुए हैं

Image Source: insta-munawar.faruqui