सलमान जिस फिल्म से बने स्टार, नहीं थे डायरेक्टर की पहली पसंद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी

Image Source: @dhoknepramod

इसके बाद उन्होंने 1989 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार किया में लीड रोल निभाया

Image Source: imdb

सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया के बाद पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई

Image Source: imdb

फिल्म में सलमान के साथ भाग्यश्री इश्क लड़ाती नजर आई थीं

Image Source: imdb

फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म को लेकर बात की थी

Image Source: imdb

सूरज ने बताया कि जब वह सलमान से मिले तो वह उन्हें हीरो मैटेरियल नहीं लगे थे

Image Source: imdb

सलमान खान बहुत छोटे कद के थे वह हीरो जैसे नहीं लगे जबकि फोटो उनकी काफी अच्छी थी

Image Source: imdb

आगे सूरज बोले कि सलमान की आवाज में भी दम नहीं था और डांस भी नहीं कर पा रहे थे

Image Source: imdb

टेस्ट के दौरान पता चला कि उनका चेहरा स्टाइल और रोमांस सब कुछ ठीक रहा

Image Source: imdb

इन सब बातों के बीच आखिरकार सूरज और सलमान ने फिल्म के लिए हाथ मिला ही लिया

Image Source: imdb

इसके बाद डायरेक्टर ने सलमान खान की तारीफ भी की

Image Source: imdb