बेटी को लेकर जब श्वेता तिवारी को सुनने पड़े थे ताने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-shweta.tiwari

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं

Image Source: insta-shweta.tiwari

एक्ट्रेस ने अपने दोनों बच्चों को अकेले पाल कर बड़ा किया है

Image Source: insta-shweta.tiwari

आपको बता दें श्वेता तिवारी ने दो शादियां की थी लेकिन बदकिस्मती से दोनों ही नहीं चल पाईं

Image Source: insta-shweta.tiwari

श्वेता ने 18 की उम्र में पहली शादी राजा चौधरी से की लेकिन दोनों अलग हो गए

Image Source: insta-shweta.tiwari/rajachaudhary

एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर अभिनव कोहली संग दूसरी शादी रचाई ये शादी भी कुछ ही दिन चल पाई

Image Source: insta-abhinav.kohli024

श्वेता की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया जब ये सब झेलने के बावजूद ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा

Image Source: insta-shweta.tiwari

एक इंटरव्यू में श्वेता ने खुलासा किया कि लोग उनकी बेटी पलक तिवारी के बारे में कहने लगे कि तेरी बेटी तो 5 शादियां करेगी

Image Source: insta-palaktiwarii

श्वेता ने कहा मेरी बेटी ने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ देख लिया अब शायद ही वो शादी कर पाए

Image Source: insta-palaktiwarii

आगे बताया कि लोग कहते हैं तीसरी शादी मत करो मैंने उनसे कहा मेरी लाइफ मैं करूं या न करूं मैं खुद फैसला करूंगी

Image Source: insta-shweta.tiwari