⁩शाहिद कपूर ने शेयर किया हैदर की शूटिंग के दौरान का किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shahidkapoor

शाहिद की फिल्म देवा जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है

Image Source: @shahidkapoor

इसी बीच शाहिद ने एक इंटरव्यू दिया है और उसमें फिल्म हैदर की चर्चा की है

Image Source: @shahidkapoor

फिल्म हैदर शाहिद के करियर की बेहतरीन फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी

Image Source: @shahidkapoor

अगर आपने हैदर फिल्म देखी है तो वो सीन जरूर याद होगा जहां शाहिद पिता की कब्र पर जाते हैं

Image Source: @shahidkapoor

इसी सीन पर शाहिद ने अब चर्चा की और बताया कि उन्होंने वो रोने वाला सीन कैसे शूट किया था

Image Source: @shahidkapoor

शाहिद ये भी बोले कि आज के समय में हैदर जैसी विवादित फिल्म बनाना आसान नहीं है

Image Source: @shahidkapoor

उन्होंने कहा जब मैं शॉट शूट करने पहुंचा तो मुझे बहुत दूर रखा गया था

Image Source: @shahidkapoor

मैंने कहा बैठ जाऊं तो मना कर दिया खड़े रहे मुझे नहीं पता वहां क्या हुआ था

Image Source: @shahidkapoor

मुझे बस इतना याद है कि मेरे हाथ सुन्न पड़ गए थे इसलिए मैंने बर्फ में हाथ रखे थे

Image Source: @shahidkapoor