पुष्पा एक्ट्रेस की टूटी 3 हड्डियां, व्हीलचेयर का लेना पड़ा सहारा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rashmika_mandanna

रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपने एक्सरे की तस्वीर लोगों के साथ शेयर की है

Image Source: rashmika_mandanna

जिसे देखकर उनके फैंस काफी घबरा गए हैं और तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं

Image Source: rashmika_mandanna

एक वीडियो में उनकी दोस्त उनके प्लास्टर पर डिजाइन बनाती हुई दिखाई दे रही हैं

Image Source: rashmika_mandanna

उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है मेरी गर्ल ने बाहर से इस खूबसूरत बना दिया है

Image Source: rashmika_mandanna

रश्मिका खुद से ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं और उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ रहा है

Image Source: rashmika_mandanna

बता दें छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रश्मिका मंदाना को व्हीलचेयर पर देखा गया था

Image Source: rashmika_mandanna

उन्होंने इवेंट के लिए रेड अनारकली सूट पहना हुआ था

Image Source: rashmika_mandanna

लोगों ने उनके लुक को काफी पसंद किया था

Image Source: rashmika_mandanna

इस पोस्ट के लास्ट में वो अपने फैंस को फ्लाइंग किस करती हुई नजर आ रही हैं

Image Source: rashmika_mandanna