सलमान खान के साथ काम करने को लेकर ये क्या कह गईं पलक तिवारी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-palaktiwarii

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान के साथ काम करने को लेकर एक बयान दिया है

Image Source: insta-palaktiwarii

इंडिया टुडे के इंटरव्यू में पलक तिवारी से सवाल किया गया

Image Source: insta-palaktiwarii

कि सलमान के साथ किसी का भाई किसी की जान में काम करके कैसा लगा

Image Source: IMDb

इस पर पलक तिवारी ने कहा किसी का भाई किसी की जान मेरी डेब्यू फिल्म थी

Image Source: IMDb

मुझे नहीं पता था कि फिल्म के सेट पर क्या करना है

Image Source: insta-palaktiwarii

उन्होंने आगे कहा मैं बस एक बात जानती थी कि मुझे हर हाल में यह फिल्म करनी है

Image Source: insta-palaktiwarii

एक्ट्रेस ने कहा में सलमान खान का शुक्रिया अदा करती हूं उन्होंने मुझे अपने साथ काम करने का मौका दिया

Image Source: insta-palaktiwarii

पलक ने आगे बताया मैंने सलमान से बहुत कुछ सीखा जो वैल्यूज उन्होंने सिखाई उनको में किसी कीमत पर नहीं भूलूंगी

Image Source: insta-palaktiwarii

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि लोग कुछ भी बोलें उनका काम है मुझे काफी कुछ उनसे सीखने को मिला

Image Source: insta-palaktiwarii

बता दें पलक तिवारी अपनी नई फिल्म द भूतनी से 1 मई को पर्दे पर दिखाई देंगी

Image Source: insta-palaktiwarii