सर्जरी को लेकर ट्रोल हुईं राधिका मदान, हेटर्स को दिया ये जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-radhikkamadan

एक्ट्रेस राधिका मदान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Image Source: abp news

वीडियो में उनके लुक को लेकर लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है

Image Source: insta-radhikkamadanfans

अब इस मामले में एक्ट्रेस ने हेटर्स को जवाब दिया है

Image Source: insta-radhikkamadan

उन्होंने कहा कि वीडियो को AI के जरिए बनाया गया है

Image Source: insta-radhikkamadan

वीडियो के कैप्शन में राधिका ने लिखा बस इतनी ही आइब्रो ऊपर की है एआई से, और कर लो यार ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है

Image Source: insta-radhikkamadan

बता दें हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट में शामिल हुई थीं

Image Source: insta-radhikkamadan

इस दौरान वो ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई थीं

Image Source: insta-radhikkamadan

न्यूज 28 से बात करते हुए राधिका ने कहा जो लोग कॉस्मेटिक सर्जरी कराते हैं मैं उनकी रिस्पेक्ट करती हूं, उन्हें जज नहीं करती

Image Source: insta-radhikkamadan

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें अभी तक इस तरह की सर्जरी की जरूरत ही नहीं पड़ी है

Image Source: insta-radhikkamadan