छावा के ये 5 किरदार जिन्होंने फिल्म में जान फूंक दी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-vickykaushal09

विक्की कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी से थिएटर्स में रिलीज हुई थी

Image Source: insta-vickykaushal09

अब फिल्म ओटीटी प्लेट्फॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी ट्रेंड कर रही है

Image Source: insta-vickykaushal09

इस फिल्म ने रिकॉर्ड के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है

Image Source: insta-vickykaushal09

बता दें अब तक फिल्म दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है

Image Source: insta-vickykaushal09

इस फिल्म के उन 5 किरदारों के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से हर तरफ ये छा गई है

Image Source: IMDb

छत्रपति संभाजी महाराज उर्फ छावा के किरदार में नजर आ रहे विक्की कौशल ने इस किरदार में अलग ही जान डाल दी है

Image Source: IMDb

वहीं विनीत कुमार ने कवि कलश का किरदार निभाते हुए फैंस को खूब एंटरटेन किया है

Image Source: IMDb

दिव्या दत्ता ने राजमाता सोयराबाई के नेगेटिव किरदार से हैरान किया है

Image Source: IMDb

फिल्म में औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना या महारानी येसुबाई भोंसले के रोल में रश्मिका मंदाना को भी भरपूर प्यार मिला है

Image Source: IMDb