IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रद्धा कपूर करेंगी परफॉर्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-shraddhakapoor

आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से स्टार्ट होने जा रहा है

Image Source: insta-iplt20

इस सीजन का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा

Image Source: insta-sports.info

अब इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हसीना श्रद्धा कपूर परफॉर्म करेंगी

Image Source: insta-shraddhakapoor

वहीं एक्टर वरुण धवन भी महफिल में चार चांद लगाएंगे

Image Source: insta-varundvn

इनके अलावा दिशा पटानी के परफॉर्मेंस की खबरें भी आ रही हैं

Image Source: insta-dishapatani

हालांकि इन सितारों की परफॉर्मेंस की आईपीएल की तरफ से ऑफिशियल लिस्ट नहीं आई है

Image Source: insta-IPLt20

सेरेमनी को खास बनाने के लिए श्रेया घोषाल भी अपनी आवाज से जादू बिखेरनी वाली हैं

Image Source: insta-shreyaghoshal

लिस्ट में अरिजीत सिंह और करण ओजला भी दमखम दिखाएंगे

Image Source: insta-arijitsingh

बता दें इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को 22 मार्च से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा

Image Source: insta-iplt20