करिश्मा, राहा और तैमूर की नीली आंखों का क्या है राज, यहां जानें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rajkapoorsahab

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज कपूर अपनी नीली आंखों के लिए जाने जाते थे

Image Source: rajkapoorsahab

जब करिश्मा कपूर पैदा हुई थी तो उन्हें देखने के लिए दादा राज कपूर ने शर्त रखी थी

Image Source: rajkapoorsahab

राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा द्वारा लिखी गई किताब राज कपूर: द वन एंड ओनली शोमैन में बबीता ने याद किया

Image Source: rajkapoorsahab

मुझे याद है कि जिस दिन लोलो का जन्म हुआ, पूरा परिवार ब्रीच कैंडी अस्पताल में मेरे साथ था

Image Source: therealkarismakapoor

सिवाय राज कपूर के और उन्होंने कहा कि वो तभी अस्पताल आएंगे, जब बच्चे की आंखें नीली होंगी

Image Source: IMDb

भगवान का शुक्र है कि लोलो की आंखें उन्हीं की तरह गहरी नीली थीं

Image Source: therealkarismakapoor

वहीं तैमूर अली खान की भी नीली आंखें हैं

Image Source: taimurupdates

इस मामले में रणबीर और आलिया की बेटी राहा भी शामिल हैं उनकी भी आंखे नीली है

Image Source: filmygyan

आपको बता दें ये नीली आंखों का सिलसिला पृथ्वीराज कपूर की पत्नी राम सरनी मेहता से शुरू हुई

Image Source: IMDb

क्योंकि उनकी आंखें नीली थी

Image Source: IMDb