मेरी रगों में मुस्लिम खून है, जब संजय दत्त ने पापा से कही थी ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: duttsanjay

1993 को हुए मुंबई के धमाकों में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का भी नाम आया था

Image Source: duttsanjay

इस बात से न केवल बॉलीवुड बल्कि पूरा देश सन्न रह गया था

Image Source: duttsanjay

एक शख्स अभी भी थे जो इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे की संजू का हाथ इन सब में था

Image Source: duttsanjay

वह कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त थे

Image Source: duttsanjay

संजय दत्त को कई साल जेल में गुजारने पड़े

Image Source: duttsanjay

उन्हें अवैध बंदूकों की डिलीवरी लेने और फिर उन्हें नष्ट करने का भी दोषी माना गया था

Image Source: duttsanjay

सुनील दत्त ने संजय से जब इस सबके पीछे का कारण पूछा तब संजू का एक ही जवाब था

Image Source: duttsanjay

संजू कहते हैं, क्योंकि मेरी रगों में मुसलमान का खून है और मैं वो सब बर्दाश्त नहीं कर सकता जो कुछ हुआ

Image Source: duttsanjay

आपको बता दें कि संजय की मां नरगिस थी और वो एक मुसलमान थीं

Image Source: duttsanjay

संजय दत्त का उनके ननिहाल से खास लगाव था और यही वजह थी कि वो इस धर्म की तरफ झुकाव रखते थे

Image Source: duttsanjay

इन बातों ने सुनील दत्त को हैरान कर दिया था और फिर वो वहां से बिना कुछ बोले चले गए थे

Image Source: duttsanjay