आधी रात बीच सड़क इस एक्ट्रेस के साथ गाली-गलौज की थी एक्टर ने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-simplysheeba

फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक्ट्रेस ने काम करने से मना कर दिया था

Image Source: insta-simplysheeba

पॉपुलर एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों के साथ एक्टिंग की है

Image Source: insta-simplysheeba

अपने फिल्मी सफर की बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक फिल्म सेट का किस्सा सुनाया है

Image Source: insta-simplysheeba

शीबा ने अपनी और आदित्य पंचोली की लड़ाई का जिक्र किया है

Image Source: insta-simplysheeba/IMdb

साल था 1995 फिल्म सुरक्षा की शूटिंग चल रही थी पूरे दिन दो शिफ्टों में काम करने के बाद शीबा अपनी कार ही में सो गईं थी

Image Source: insta-simplysheeba

जब दोबारा शूट के लिए निकली तो आदित्य ने अपना कुछ काम करने मुझसे बोला

Image Source: insta-simplysheeba

इस पर मैंने कहा अपना काम खुद किया करो जिसे सुन आदित्य तिलमिला उठा और बात इतनी बढ़ गई की गाली गलौज तक आ पहुंची

Image Source: insta-simplysheeba

एक्ट्रेस ने आगे कहा जब आदित्य उन पर चिल्लाया था तब व बहुत डर गईं थी और वहीं बीच सड़क पर रोने लगी थीं

Image Source: insta-simplysheeba

इस पर डायरेक्टर ने आदित्य से कुछ नहीं कहा तो शीबा ने फिल्म में काम न करने का फैसला कर लिया था

Image Source: insta-simplysheeba