बॉयफ्रेंड ने मुंह पर फेंक दी थी जल्दी सिगरेट, कमरे में किया था बंद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @realpz

प्रीति जिंटा का अफेयर नेस वाडिया के साथ भी रहा है और दोनों ने सालों तक एक दूसरे को डेट किया था

Image Source: @realpz

इन दोनों की जोड़ी राजा औऱ रानी की तरह लगती थी और फैंस को लगता था कि ये जल्द ही शादी भी कर लेंगे

Image Source: @realpz

इतना ही नहीं दोनों ने साथ में मिलकर IPL की टीम भी खरीदी थी

Image Source: @realpz

हालांकि फिर अचानक ही इनके बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया

Image Source: @realpz

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीति जिंटा और नेस वाडिया एक आईपीएल मैच के दौरान किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे

Image Source: @realpz

ऐसे में इस झगड़ के बाद प्रीति ने नेस के खिलाफ पुलिस में शिकयात की थी

Image Source: @realpz

प्रीति ने अपने बॉयफ्रेंड नेस पर गाली देने, छेड़खानी करने और धमकाने का आरोप लगाया था

Image Source: @realpz

प्रीति जिंटा ने शिकायत में कहा था कि नेस वाडिया ने उनके मुंह पर जलती हुई सिगरेट फेंक दी थी और उन्हें कमरे में बंद कर दिया था

Image Source: @realpz

वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के अलग होने के पीछे नेस की मां का भी हाथ था

Image Source: @realpz

कहा जाता है कि उन्हें प्रीति जिंटा बिल्कुल पसंद नहीं थीं

Image Source: @realpz