शाहरुख-गौरी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं

प्रीती जिंटा से एक बार बातचीत के दौरान शाहरुख ने दोनों का एक किस्सा बताया

शाहरुख ने बताया कि वे एक बार शादी से पहले गौरी को ढूंढते मुंबई आ गए थे

गौरी को बिना बताए दोस्तों संग वे मुंबई में उन्हें ढूंढने लगे

पैसों की तंगी में उनको उनका कैमरा भी बेचना पड़ा

क्योंकि गौरी को स्विमिंग करना पसंद था तो उन्होंने उन्हें बीच पर ढूंढने की सोची

और आखिरकार एक बीच में गौरी को देख वे रो पड़े

फिर भी गौरी ने शाहरुख को शादी के लिए मना कर दिया

एक साल बाद शाहरुख की मां की मौत के बाद गौरी खुद उनके पास आई

और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया