आईफा अवार्ड्स के प्रेस कॉनफ्रेंस में पहुंचे शाहरुख कार्तिक और नोरा, यहां देखें तस्वीरें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/iifa

इस बार आईफा अवार्डस का स्टेज पिंक सिटी जयपुर में सजने वाला है

Image Source: @iifa

अवार्ड फंक्शन से पहले जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी

Image Source: @iifa

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही पहुंचे थे

Image Source: @Manavmangalani

बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा जयपुर की डिप्टी सिएम दिया कुमारी ने भी इस प्रेस कॉनफ्रेंस में हिस्सा लिया

Image Source: @iifa

शाहरुख, कार्तिक और नोरा ने साथ में पैपराजी के लिए तस्वीरें क्लिक कराईं

Image Source: @Manavmangalani

इवेंट में कार्तिक आर्यन वेस्टर्न फॉर्मल में काफी डैशिंग नजर आ रहे थे

Image Source: @iifa

नोरा ने भी वेस्टर्न आउटफिट पहना हुआ था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं

Image Source: @iifa

किंग खान ब्लैक कलर के वेस्टर्न फॉर्मल में काफी रॉयल दिख रहे थे

Image Source: @iifa

नेटिजन्स को तीनों की जेड़ी खूब पसंद आ रही है

Image Source: @manavmanglani