अक्षय कुमार को इस मामले में अपना उत्तराधिकारी मानते हैं मनोज कुमार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है

Image Source: @akshaykumar

इसी बीच अभिनेता मनोज कुमार ने अक्षय के लिए एक बात कही है

Image Source: imdb

मनोज ने TOI से बातचीत में कहा मैंने हमेशा स्क्रीन पर देशभक्ति को दर्शाने के लिए अक्षय को अपना उत्तराधिकारी माना है

Image Source: imdb

नमस्ते लंदन में है प्रीत जहां की रीत सदा के मेरे सीक्वेंस को जिस तरह फिर से निभाया

Image Source: imdb

वह दिल छू लेने वाला और प्रामाणिक था

Image Source: imdb

देश प्रेम भारतीय की भूमिका निभाने में अक्षय जैसा कोई नहीं है

Image Source: imdb

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है

Image Source: imdb

अब सभी को बेसब्री से इंतजार है कि इस फिल्म से अक्षय देशभक्ति सिनेमा के बादशाह बन जाएं

Image Source: imdb

लेकिन ये तो वक्त ही तय करेगा कि क्या अक्षय की विजय वापसी होगी या नहीं

Image Source: imdb