फिल्मों में झुठी दुनिया को कैसे सच बना दिया जाता है, ये तस्वीरें हैं सबूत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

आपने देखा होगा कई फिल्मों में बेहतरीन अंदाज में जगह दिखाई जाती हैं

Image Source: IMDb

दरअसल ये कोई असली जगह नहीं बल्कि शूटिंग के लिए अलग से सेट तैयार किए जाते हैं

Image Source: IMDb

फिल्म की कहानी के माहौल बनाने के लिए ये बहुत जरुरी है जो दर्शकों को असलियत से बांधे रखता है

Image Source: IMDb

आज हम ऐसे ही फिल्मों के सेट से रूबरू कराने जा रहे हैं

Image Source: IMDb

जोधा अकबर में पुराने जमाने को आलीशान महल,कमरे और फव्वारों वाले बड़े बगीचे बिल्कुल असली दिखाए गए हैं

Image Source: ABP news

द दिल्ली फाइल्स में भी सेट के जरिए 90 के दशक को दिखाने की कोशिश की गई है

Image Source: ABP news

रईस में मुंबई को पुराने शहर की तरह दिखाया गया था ये सब कुछ सेट ही था

Image Source: IMDb

बॉम्बे वेलवेट में पुराना मुंबई दिखाने के लिए बिल्डिंग्स, इंटीरियर्स, साइनबोर्ड को बनाने में 11 महीने लगे थे

Image Source: IMdb/ABP news

प्रेम रतन धन पायो जैसी बड़ी फिल्मों में भी ऐसे ही सेट तैयार किए गए थे

Image Source: IMDb