दो दशक पहले शाहरुख खान का बेटा बन पर्दे पर दिखी थी ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

शाहरुख बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं

Image Source: insta-iamsrk

एक्टर की फिल्म कभी अलविदा न कहना उस वक्त फ्लॉप हुई थी

Image Source: IMDb

लेकिन इस फिल्म में शाहरुख के बेटे का किरदार निभाने वाला कोई लड़का नहीं है

Image Source: insta-brut.india

बल्कि चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अहसास चन्ना नजर आ रही हैं

Image Source: insta-ahsaassy_

फिल्म में उनकी क्यूटनेस दर्शकों को खूब पसंद आई थी

Image Source: insta-ahsaassy_

इस फिल्म में अहसास चन्ना का नाम अर्जुन था

Image Source: insta-ahsaassy_

बता दें फिल्म वास्तु शास्त्र से अहसास चन्ना ने अपना करियर शूरु किया था

Image Source: insta-ahsaassy_

अब अहसास चन्ना 25 साल की हो गई हैं और एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनकर उभरी हैं

Image Source: insta-ahsaassy_

उन्होंने पॉपुलर वेबसीरीज गर्ल्स होस्टल, कोटा फैक्टरी, और हॉस्टल डेज में एक्टिंग की है

Image Source: insta-ahsaassy_