थिएटर्स में फिर रिलीज हो रही है 'दिल तो पागल है',जानें डेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

फरवरी के महीने को प्यार का महीना माना जाता है

Image Source: imdb

और इस प्यार के महीने में शाहरुख खान की आईकॉनिक रोमांटिक फिल्म रिलीज न हो ऐसा कैसे हो सकता है

Image Source: imsrk

आपको बता दें शाहरुख की फिल्म दिल तो पागल है सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज होने जा रही है

Image Source: imdb

ये फिल्म 30 साल पहले रिलीज हुई थी

Image Source: imdb

इस फिल्म को लेकर यश राज फिल्म्स ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी है

Image Source: yrf

पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा है- प्यार और रोमांस का दौर इस हफ्ते वापस आ रहा है

Image Source: yrf

28 फरवरी से दिल तो पागल है फिर से देख सकते हैं

Image Source: imdb

फिल्म में शाहरुख,माधुरी और करिश्मा लीड रोल्स में हैं

Image Source: imdb

इस खबर ने फैंस के बीच एक्साइ़टमेंट को बढ़ा दिया है

Image Source: imdb