दो सौतेले भाई एक सौतेली बहन, जानें कौन कौन है शाहिद कपूर के परिवार में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

शाहिद कपूर अभिनेता पंकज कपूर और डांसर नीलिमा अजीम के बेटे हैं हालांकि अब दोनो का तालाक हो चुका है

Image Source: @shahidkapoor

पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक के दो बच्चे हैं सनाह और रुहान

Image Source: imdb

पंकज कपूर ने कहा था कि रुहान एक्टिंग में अपना करियर बनाएंगे हालांकि अभी तक रुहान लॉन्च नहीं हुए हैं

Image Source: imdb

सनाह एक्ट्रेस और मॉडल हैं उन्होंने शानदार जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है

Image Source: @sanahkapur15

शाहिद की मम्मी नीलिमा ने तीन शादियां की पहली पंकज कपूर से फिर राजेश खट्टर से और तीसरी रजा अली खान से

Image Source: imdb

ईशान खट्टर नीलिमा और उनके दूसरे पति​ राजेश खटटर के बेटे हैं

Image Source: imdb

शाहिद की अरेंज मैरिज हुई है और मीरा उनसे 13 साल छोटी हैं

Image Source: @shahidkapoor

शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं मीशा और जैन

Image Source: @shahidkapoor

मीरा राजपूत का जन्म उद्यमी परिवार में हुआ उनके पिता विक्रमादित्य राजपूज एक बिजनेस मैन है

Image Source: @mira.kapoor