अगर आप भी करवाना चाहते हैं फिलर्स तो हो जाइए सावधान! महीप ने बाताया सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @maheepkapoor

संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने हाल ही में फिलर्स को के बारे में बात की है

Image Source: @maheepkapoor

फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान- महीप ने कहा कि उन्होंने जब फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइब्स किया

Image Source: @maheepkapoor

तब उनके चेहरे में एक मासूमियत थी. महीप बोलीं- मुझे नहीं पता था कि मैं पीछे से कैसे दिखती हूं

Image Source: @maheepkapoor

लेकिन मुझे लगा हे भगवान मेरे बाल मेरी बैक मुझे थोड़ा और वर्कआउट करना चाहिए

Image Source: @maheepkapoor

महीप ने बाताया- मैंने सीजन 2 में फिलर्स करवा लिए और मैं जोकर जैसी दिखने लगी

Image Source: @maheepkapoor

ये मुझे जरा भी सूट नहीं किया, मुझे फिलर्स के घुलने का इंतजार करना पड़ा

Image Source: imdb

आगे उन्होंने बतााया कि अब उनके फेस से हट गए हैं

Image Source: @maheepkapoor

साथ ही महीप ने ये भी कहा कि वो दोबारा कभी फिलर्स नहीं करवाएंगी

Image Source: @maheepkapoor

उन्होंने सुझाव भी दिया कि जो लेडीज फिलर्स करवाने का सोच रही हैं, वो अच्छे डॉक्टर के पास ही जाएं

Image Source: @maheepkapoor