बहू ऐश्वर्या के साथ 'कजरा रे' नहीं करना चाहते थे अमिताभ, डायरेक्टर ने बताया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDB

बॉलीवुड के पुराने गाने आज भी लोग काफी पसंद करते हैं

उन्हीं में एक गाना कजरा रे भी है जो साल 2005 में आया था

Image Source: IMDB

ये सॉन्ग फिल्म बंटी और बबली का है ये फिल्म 27 मई 2005 में रिलीज हुई थी

Image Source: IMDB

दरअसल हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर शाद अली ने एक खुलासा किया है

Image Source: IMDB

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि अमित जी ने कहा था कि यह गाना शूट ही मत करो

Image Source: IMDB

अमिताभ जी ने ट्रैक बदलने को कहा और उनका मानना था कि ये गाना नहीं चलेगा

Image Source: IMDB

शाद ने आगे कहा कि उन्हें ये गाना अधूरा लगता था लेकिन उन्होंने खुद गाने से मना कर दिया

Image Source: IMDB

इसके बजाय शंकर महादेवन को गाने की सलाह दी, हालांकि बाद में उन्होंने इस सॉन्ग को किया

Image Source: IMDB

वहीं जब ये गाना हिट हुआ तो उन्होंने मुझे मैसेज किया कि मुझे माफ करें

Image Source: IMDB