आशिकी मूड से निकले कार्तिक आर्यन, नई फिल्म की शूटिंग शुरू, सेट से आईं तस्वीरें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kartikaaryan

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हमेशा अपनी नई-नई फोटोज को लेकर चर्चा में रहते हैं

Image Source: kartikaaryan

दरअसल कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा,मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग करने यूरोप पहुंचे हैं

Image Source: kartikaaryan

वहीं हाल ही में उन्होंने जाते वक्त का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था

Image Source: kartikaaryan

उन्होंने कैप्शन में लिखा-नागजिला की हुडी पहनकर, आशिकी वाला गिटार लेकर नई फिल्म की शूटिंग चला

Image Source: kartikaaryan

उन्होंने कल एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो समंदर के किनारे हैं

Image Source: kartikaaryan

अब वहीं उन्होंने अपने नए लुक के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कि है

Image Source: kartikaaryan

पहली फोटो में देखा जा सकता है कार्तिक अपने नए हेयर कट में पोज देते नजर आ रहे हैं

Image Source: kartikaaryan

वहीं एक फोटो में कार्तिक बैठे हैं और उनके अगल-बगल कटे हुए बाल गिरे हैं

Image Source: kartikaaryan

इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने फैंस को शूटिंग शुरू होने की खबर दी है

Image Source: kartikaaryan