सुनील शेट्टी का बिजनेस क्या है? फिल्मों के अलावा कहां से तगड़ी कमाई करते हैं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: suniel.shetty

एक्टर सुनील शेट्टी जिन्हें बॉलीवुड में अन्ना के नाम से जाना जाता है

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने कई हिट फिल्में दी है जिससे उन्होंने काफी कमाई की है

Image Source: suniel.shetty

लेकिन सुनील फिल्मों के अलवा भी कई और बिजनेस करते हैं

Image Source: suniel.shetty

जैसे कि एक्टर का एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट है

Image Source: suniel.shetty

वहीं उनका खुद का बुटीक भी है जहां वो खुद के अपने कपड़ों की रेंज निकालते हैं

Image Source: suniel.shetty

सुनील शेट्टी का खुद की FTC नाम की ऑनलाइन कंपनी है जिसके जरिए नए हुनर की तलाश की जाती है

Image Source: suniel.shetty

यही नहीं उनके मुंबई में दो क्लब भी हैं जिनेके नाम Mischief Dining Bar और Club H2O हैं

Image Source: suniel.shetty

सुनील शेट्टी रियल एस्टेट और कई स्टार्ट-अप्स में भी इन्वेस्टमेंट करते हैं

Image Source: suniel.shetty

फिल्मों के अलावा सुनील शेट्टी सालाना 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हैं अपने इन बिजनेस से

Image Source: suniel.shetty