पहलगाम हमले पर सारा की पोस्ट से क्यों भड़के लोग?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-saraalikhan95

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देश विदेश के एक्टर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है

Image Source: insta-saraalikhan95

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी इस हमले पर दुख जताया है

Image Source: insta-saraalikhan95

लेकिन वो पोस्ट करके ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं

Image Source: insta-saraalikhan95

दरअसल सारा ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए कहा इस हमले से दिल टूट गया है

Image Source: insta-saraalikhan95

सारा ने लिखा इस वारदात से डर गई हूं और गहरा सदमा लगा है

Image Source: insta-saraalikhan95

उन्होंने आगे लिखा धरती पर जन्नत कही जाने वाली जगह जो बेहद शांत और खूबसूरत है

Image Source: insta-saraalikhan95

उस जगह और वहां के लोगों के लिए शांति और न्याय के लिए दुआ कर रही हूं

Image Source: insta-saraalikhan95

इसके बाद कई यूजर उन्हें उनकी इस तस्वीर की वजह से ट्रोल करने लगे हैं

Image Source: insta-saraalikhan95

एक यूजर ने लिखा सारा मिडिल क्लास खान आपकी इस फोटो में किसी को भी कोई दिलचस्पी नहीं है

Image Source: insta-saraalikhan95