युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब इस फिल्म में डेब्यू करेंगी धनश्री वर्मा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: dhanashree9

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं

Image Source: dhanashree9

रिपोर्ट्स के मुताबिक धनश्री अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म आकासम दाती वास्तव से करेंगी

Image Source: dhanashree9

इस फिल्म में धनश्री अपनी डांसिंग स्किल्स को दिखाती नजर आएंगी

Image Source: dhanashree9

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के मुताबिक,इस फिल्म को श्री सासी कुमार डायरेक्ट करेंगे

Image Source: dhanashree9

इसके अलावा धनश्री ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कर शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी

Image Source: dhanashree9

बता दें,इस फिल्म में मलयालम एक्ट्रेस कार्तिका मुरलीधरन भी अहम किरदार में नजर आएंगी

Image Source: karthikahp

धनश्री अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही मुंबई और हैदराबाद में कर चुकी हैं

Image Source: dhanashree9

अब तक धनश्री के यूट्यूब और इंस्टाग्राम में कई सेलेब्रिटीज को नाचते देखा गया था

Image Source: dhanashree9

ऐसे में अब इन्हें फिल्म में अपने डांस स्किल को दिखाने का मौका मिल रहा है,जिसे देखने का सभी को इंतजार है

Image Source: dhanashree9