बहन ने किया खुलासा पहली बीवी के निधन के बाद संजय दत्त ने कैसे खुद को संभाला था

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

संजय दत्त बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है

Image Source: Priyadutt

उन्हें प्यार से लोग ' संजू बाबा' भी कहते हैं

Image Source: IMDb

संजय दत्त ने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है

Image Source: IMDb

लेकिन संजय दत्त ने अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना भी किया है

Image Source: Sanjaydutt

दरअसल हाल ही में उनकी बहन प्रिया दत्त ने विक्की लालवानी पॉडकास्ट में एक्टर के बारे में बात की

Image Source: Priyadutt

उन्होंने संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा के ब्रेन ट्यूमर के बारे में बताते हुए कहा कि

Image Source: IMDb

ऋचा के ब्रेन ट्यूमर के निधन के बाद संजय टूट गये थे

Image Source: Priyadutt

लेकिन वो बहुत ही स्ट्रॉन्ग है जो हमेशा कमबैक करते हैं

Image Source: Priyadutt

वहीं आपको बता दें संजय और ऋचा ने 1987 में शादी की थी

Image Source: Instantbollywood

लेकिन उनकी पत्नी का 32 की उम्र में ब्रेन ट्यूमर से 1996 में निधन हो गया था

Image Source: Instantbollywood