सारा अली खान की तरह उनकी बुआ भी हैं शिवभक्त, ये वीडियो है सबूत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Saraalikhan

सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी इनाया के साथ महा शिवरात्रि  से पहले अपने घर हेराथ पूजन किया

Image Source: Sakpataudi

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: Sakpataudi

इस पूजा में उनकी छोटी सी बेटी इनाया भी हिस्सा लेती नजर आ रही हैं

Image Source: Sakpataudi

इसके अलावा कुणाल के परिवार के सदस्य भी पूजा में शामिल हुए हैं

Image Source: Sakpataudi

सोहा और कुणाल दोनों ने पोस्ट शेयर करते हुए हेराथ पर्व और महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं

Image Source: Sakpataudi

वीडियो में सोहा अपनी बेटी इनाया की साथ आरती करते नजर आ रही हैं

Image Source: Sakpataudi

वहीं सोहा अपने माथे पर तिलक भी लगाती दिखीं

Image Source: Sakpataudi

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा- हैप्पी शिवरात्रि और हेराथ मुबारक हो

Image Source: Sakpataudi

उनका वो वीडियो काफी वायरल हो रहा है

Image Source: Sakpataudi