हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है

प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है

डांसर अक्सर अपनी लाइफ की डिटेल्स फैंस संग शेयर करती नजर आती हैं

हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान सपना ने सुष्मिता सेन को लेकर खुलासा किया

डांसर ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस एक बार उनके घर कलेश का कारण बनी थीं

सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था

सपना का जन्म 1995 में हुआ और उनके ताई–ताऊ उनका नाम सुष्मिता रखना चाहते थे

लेकिन हरियाणवी डांसर के पिता उनका नाम सुमन रखना चाहते थे

नामकरण को लेकर उनके घर झगड़ा हुआ था

इस तरह मिस यूनिवर्स सपना के घर लड़ाई का कारण बनीं

हालांकि डांसर का मां ने उनका नाम सपना रख दिया था