संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास ऑडियंस के बीच आज भी काफी पॉपुलर है

फिल्म में ऐश्वर्या राय ने पारो के किरदार से ऑडियंस का दिल जीत लिया था

डायरेक्टर ने ऐश्वर्या से पहले पारो का किरदार करीना कपूर को ऑफर किया था

पंखुड़ी अवस्थी संग बातचीत के दौरान करीना ने इस बात का खुलासा किया

बेबो ने बताया पहले उन्होंने पारो के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया और उन्हें साइनिंग अमाउंट भी मिल गया

लेकिन फिर भी संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या को पारो का किरदार ऑफर कर दिया

ऐसे में बेबो ने कभी भंसाली के साथ काम नहीं करने का फैसला किया

एक्ट्रेस का कहना है फिल्म न करने का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि शायद वह सही समय नहीं था

लेकिन इस बात से करीना हर्ट हुईं क्योंकि वह उनके करियर की शुरुआत थी

बाद में भंसाली ने बेबो को रामलीला ऑफर की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया