रवीना टंडन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं रवीना के पति कौन हैं

चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के पति अनिल थडानी कौन हैं और वे क्या करते हैं

अनिल थडानी AA Films के मालिक हैं

रवीना के पति मूवी डिस्ट्रीब्यूटर हैं

अनिल ने इन बड़ी फिल्मों के थिएट्रिकल राइट्स खरीदे हैं

उन्होंने अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म Pushpa 2 के हिंदी राइट्स खरीदे हैं

अनिल ने पुष्‍पा 2 को नॉर्थ इंडिया में रिलीज करने के राइट्स को 200 करोड़ में खरीदा है

बता दें कि आजतक नॉर्थ इंडिया में किसी भी फिल्म के लिए इतना बड़ा सौदा नहीं हुआ है

अनिल थडानी की कंपनी ने तीन और बड़े बजट की फिल्मों के भी नॉर्थ इंडिया थिएट्रिकल राइट्स खरीद लिए हैं

जिसमें चेंजर,कल्कि 2898 एडी और देवारा पार्ट 1 जैसी जबरदस्त फिल्में शामिल है