इस करवाचौथ लगाएं टीवी की इन बहुओं की तरह मेहंदी टीवी की एक्ट्रेसेस से आप मेंहदी लगाने की टिप्स ले सकती हैं अगर करवाचौथ पर हैवी मेहंदी लगवानी है तो करिश्मा तन्ना के इस डिजाइन को ट्राई करें पति का नाम लिखवाना है तो मौनी राय के इस डिजाइन से प्रेरणा लें करवाचौथ पर नेहा कक्कड़ की मेहंदी को भी कॉपी कर सकती हैं करवाचौथ पर दिशा परमार की तरह लगाएं मारवाड़ी मेहंदी श्रद्धा आर्या की तरह मेहंदी लगवा करवाचौथ पर फ्लॉन्ट करें खूबसूरत हाथ सिंपल डिजाइन रखना है तो रुपाली गांगुली की महंदी से टिप्स लें सोनारिका भदौरिया जैसी मेहंदी लगा आप भी करवाचौथ पर लगें स्टनिंग शिव-पार्वती वाली मेहंदी इन दिनों काफी ट्रेंड में है