क्यों एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे विक्की कौशल और अक्षय खन्ना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-vickykaushal09/akshaye_khanna_

लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है

Image Source: insta-vickykaushal09

अक्षय खन्ना और विक्की के सेट पर बात न करने के पीछे की वजह लक्ष्मण उतेकर ने बताई है

Image Source: insta-laxman.utekar

हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के पहले से ही अक्षय और विक्की बात नहीं करते थे

Image Source: insta-akshaye_khanna_/vickykaushal09

अक्षय और विक्की को शूटिंग के बीच भी बात करने से मना कर दिया था

Image Source: insta-akshaye_khanna_/vickykaushal09

लक्ष्मण ने आगे कहा कि दोंनों अपने किरदारों में पूरी तरह से डूब चुके थे और एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे

Image Source: insta-vickykaushal09

अक्षय पर बोलते हुए कहा कि सिर्फ इशारों इशारों में बात करते हुए औरंगजब का रोल अदा किया

Image Source: insta-akshaye_khanna_

अक्षय ने बहुत सारी बातों को सिर्फ आंखों से ही बयां किया और समझाया

Image Source: insta-akshaye_khanna_

विक्की को लेकर कहा छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को बखूबी निभाने में कामयाब रहे

Image Source: insta-maddockfilms

डायरेक्टर ने बताया कि शूटिंग के दौरान किसी से बात करने का मौका नहीं मिला रिलीज होने के बाद सबसे बातचीत होगी

Image Source: insta-tseries.official