एक आइटम सॉन्ग के इतने पैसे लेती हैं ये हसीनाएं

3 मिनट के सॉन्ग उ अंतावा के लिए सामंथा ने 5 करोड़ चार्ज किए थे

रिपोर्ट्स के अनुसार जैकलीन फर्नांडिस एक आइटम सॉन्ग के 3 करोड़ लेती हैं

एक आइटम सॉन्ग के लिए सनी लियोनी 3 करोड़ रुपए लेती हैं

एक्ट्रेस ने बेबी डॉल, लैला मैं लैला जैसे कई आइटम सॉन्ग्स किए हैं

कैटरीना कैफ ने धूम 3 के बाद अपनी फीस बढ़ा दी थी

इसके पहले वह एक गाने के 50 लाख लेती थीं

नोरा फतेही के सिजलिंग मूव्स पर तो सभी मरते हैं

वह एक गाने के लिए बतौर फीस 2 करोड़ रुपये लेती हैं

तमन्ना भाटिया एक गाने के 50 लाख रुपये वसूलती हैं