फिल्म मैदान और बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी

वहीं एलएसडी 2 और दो और दो प्यार फिल्में 19 अप्रैल को रिलीज हुईं

इन मूवीज में आपस में कड़ी टक्कर चली

लेकिन ये फिल्में कमाई के मामले में खरी उतरती नहीं नजर आ रहीं

350 करोड़ के बजट में बनी बड़े मियां छोटे मियां दसवें दिन तक बस 1.75 करोड़ कमा सकी

100 करोड़ की लागत से बनी मैदान 10वें दिन तक करीब 32 करोड़ ही कमा पाई

ये फिल्म की लागत से काफी कम कमाई है

दो और दो प्यार ने दो दिन में कुल करीब 1.40 करोड़ रुपए कमाए

जबकि इसका बजट करीब 12-13 करोड़ रुपये का था

एलएसडी 2 ने दो दिनों में सिर्फ 27 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया