मां बनते ही इन हसीनाओं ने करियर को अलविदा कह दिया है

माही विज मां बनने के बाद से ही छोटे पर्दे से दूर चल रही हैं

दिशा वाकनी मां बनने के बाद से ही छोटे पर्दे से दूर हैं

करण पटेल की वाइफ अंकिता भार्गव ने भी मां बनने के बाद टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है

कांची कौल ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है

एक्ट्रेस कांची कौल जब से मां बनी हैं

उन्होंने टीवी को अलविदा कह दिया है

अदिति मलिक भी इन दिनों मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं

अनीता हसनंदानी बेटे के जन्म के बाद से टीवी से दूर हैं

रोशनी चोपड़ा ने मां बनने के बाद खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया