सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लूलिया हैं तलाकशुदा, बनेंगी खान परिवार की बहू?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @vanturiulia

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और उनके परिवार संग तस्वीरें वायरल हो रही है

Image Source: @vanturiulia

चलिए बताते हैं कि यूलिया कौन हैं और उन्होंने पहले किससे शादी की थी

Image Source: @vanturiulia

यूलिया वंतूर ने पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके माता-पिता के साथ सलमान खान भी नजर आ रहे हैं

Image Source: @vanturiulia

इन फोटोज को देखने के बाद लोग कयास लगाने लगे हैं कि भाईजान उनको लेकर सीरियस है और जल्द ही यूलिया खान परिवार की बहू बनने वाली हैं

Image Source: @vanturiulia

हालांकि अभी तक सलमान और यूलिया में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है

Image Source: @vanturiulia

यूलिया रोमानिया की रहने वाली हैं और सलमान से वो पहली बार साल 2010 में डबलिन में मिली थीं

Image Source: @vanturiulia

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूलिया वंतूर ने पहले रोमानियाई के एक सुपरस्टार से शादी की थी

Image Source: @vanturiulia

बता दें कि यूलिया के एक्स हस्बैंड और कोई नहीं बल्कि मारियस मोगा हैं, जो रोमानियाई प्रोड्यूसर, म्यूजिशियन और सिंगर हैं

Image Source: @vanturiulia

4 साल तक रिलेशन में रहने के बाद मोगा और यूलिया के बीच दूसरी महिला की एंट्री हुई थी

Image Source: @vanturiulia